Bihar Day Celebrations in Areraj Cultural Programs and Parades at Government Institutions बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Day Celebrations in Areraj Cultural Programs and Parades at Government Institutions

बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

बिहार दिवस के अवसर पर अरेराज में विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी विद्यालयों में 'उन्नत बिहार, विकसित बिहार' थीम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालयों में दीप दान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 22 March 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
 बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

अरेराज, निसं। बिहार दिवस के अवसर पर अरेराज के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सरकारी विद्यालयों में उन्नत बिहार विकसितबिहार थीम आधारित बौनेर व आकर्षक स्लोगन के साथ बच्चो द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई।अनुमंण्डल कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में भी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों द्वाराबंगाल राज्य से1912 में अलग हुए बिहार राज्य की स्थापना के घटना क्रम सेअवगत कराया गया। बीइओ मितेश मोहन ने बताया कि बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर सभी विद्यालयो में दीप दान ,रंगोली,आदि विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिन प्रधान शिक्षको द्वारा बिहार दिवस को सफल बनाने की दिशा में बच्चो के साथ सहभागिता दिखाई गईउनमे मदनमोहन नाथ तिवारी,ऐनुद्दीन,वीणा देवी,त्रिलोकी नाथ तिवारी,अरविंद दुबे,मिंटू कुमार मिश्र,विकास कुमार,नितेश्वर मिश्र,मुजीबुर्रहमान,रामजी प्रसाद,आदि प्रमुख थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।