Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Revenue Staff Go on Indefinite Leave Demanding 17-Point Charter of Demands
अनश्चितिकालीन अवकाश पर गए राजस्व कर्मचारी
बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी राजस्व कर्मी बुधवार से अनश्चितिकालीन अवकाश पर चले गए हैं। इससे जाति, आवासीय, आय, लगान नर्धिारण और अन्य राजस्व कार्य प्रभावित हुए हैं। जरुरतमंदों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 12 May 2025 02:36 AM

चकिया, एक संवाददाता। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार से सभी राजस्व कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में अनश्चितिकालीन अवकाश पर चले गए हैं। राजस्व कर्मी अनश्चितिकालीन अवकाश पर जाने से जाति, आवासीय, आय, लगान नर्धिारण, एल पी सी तथा राजस्व संबंधित अन्य कार्य प्रभावित हुआ है। अंचल अंतर्गत उक्त कार्यों के लिए दुर दराज से आने वाले जरुरतमंदों को बैरंग वापस लौटना पड़ा है। सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर संगठन के आह्वान पर अनश्चितिकालीन अवकाश पर चले गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।