संकुल स्तरीय खेलकूद में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत कल्याणपुर में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। लंबी कूद में हिमांशु, साइकिल रेस में प्रिया और पूजा, कबड्डी में सिसवा के छात्रों ने जीत हासिल की। सभी...

कल्याणपुर, निसं । बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय खेल कूद में प्रतियोगिता का समापन विभन्नि खेलों के आयोजन के साथ हुआ। उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय सिसवा पटना संकुल में आयोजित लंबी कूद बालक वर्ग में हिमांशु उत्क्रमित मध्य वद्यिालय गवन्द्री, द्वितीय आदत्यि मध्य वद्यिालय हाजीपुर, बालिका वर्ग में आरती कुमारी प्रथम स्थान पर रही। साइकिल रेस में प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक वद्यिालय की प्रिया व पूजा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। वहीं कबड्डी की टीम प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय सिसवा पटना के छात्र ने बाजी मारी। मेदन सिरसिया संकुल में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य वद्यिालय गणेश सिरसिया व बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य वद्यिालय मेदन सिरसिया की जीत हुई।
बलुआ संकुल में फुटबॉल में माध्यमिक वद्यिालय बलुआ की जीत हुई। साइकिल रेस में शिवम् कुमार व न्यूटन शालु जीते। सिसवा खरार संकुल में 100 मीटर की दौड़ में मध्य वद्यिालय यमुनापुर कोठी के कुन्दन कुमार, सिसवा खरार की सपना कुमारी व ऊंची कुद में अल्फाज जीता। उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय बाकरपुर सहित सभी संकुलों में भी विभन्नि प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीइओ तारिणी दास, सतीश कुमार, मो. मुस्तफा, शैलेश शरण, वाजुलदीन, रामदुलार सिंह, मोहम्मद इश्तेखार, भूलन बैठा, एटरन भारती, पप्पू सिंह, अशोक राम आदि संकुल प्रभारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।