जिले में खेलों को दी जाएगी गति : खेल पदाधिकारी
मोतिहारी के वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार ने कहा कि जिले में खेल और खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। स्थानीय खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है। बिहार सरकार...

मोतिहारी,नप्रि । जिले के वरीय उप समाहर्ता व शारीरिक शक्षिा के नए उपाधीक्षक (जिला खेल पदाधिकारी) विकास कुमार ने कहा कि जिले में खेल और खिलाड़ियों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। जिले में सक्रिय विभन्नि खेलों से जुड़े बालक और बालिका खिलाड़ी काफ़ी बेहतर कर रहे हैं। जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। स्थानीय खेल कार्यालय में अपने कक्ष में जिले के विभन्नि खेल संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में श्री कुमार ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास पर गंभीरता के साथ फोकस कर रही है। इससे पूर्व विभन्नि खेल संघ के रूप में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज, जिला एथलेटक्सि संघ के सचिव अरविंद कुमार, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव शैलेन्द्र मश्रि बाबा, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के. उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सद्धिार्थ वर्मा, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव सचिन कुमार, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव पवन कुमार, जिला थांग टा मार्शल आर्ट के सचिव अशफाक अहमद, जिला बीच ग्रेपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद जायसवाल व सचिव अरुण कुमार, जिला सॉफ्टबाल संघ के सचिव सोनू सिंह, जिला शारीरिक शक्षिा संघ के सचिव सुनील कुमार अन्य ने बुके प्रदान कर, शॉल ओढ़ाकर श्री कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यालय कर्मियों में मोब्बसीर, रमेश कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।