East Champaran Announces Under-23 ODI Cricket Team for Bihar Tournament अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू.चम्पारण टीम पटना रवाना, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEast Champaran Announces Under-23 ODI Cricket Team for Bihar Tournament

अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू.चम्पारण टीम पटना रवाना

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू. चम्पारण टीम की घोषणा की है। चयन समिति द्वारा ट्रायल के आधार पर 18 सदस्यीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 16 March 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
 अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू.चम्पारण टीम पटना रवाना

मोतिहारी,निप्र। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट(50 ओवर) के लिए पू.चम्पारण टीम की घोषणा कर दिया दी है।जिला क्रिकेट लीग,ट्रायल और ट्रायल कैम्प के प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा किया गया हैं। चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना के द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।ट्रायल प्रक्रिया में जिला क्रिकेट लीग के अम्पायर वेदप्रकाश, मो.तैयब,कुमार राज और इब्राहीम लोधी ने भी सहयोग दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 18 सदस्यीय पू.चम्पारण टीम की बागडोर बादल कनौजिया के हाथ में होगी।अभिषेक कुमार छोटू को टीम कोच का दायित्व दिया गया हैं।पू.चम्पारण को सारण, सीवान,गोपालगंज और प.चम्पारण के साथ वेस्टर्न जोन में रखा गया हैं। सोदिसपुर क्रिकेट स्टेडियम पटना में वेस्टर्न जोन के सभी मैच खेले जायेंगे।पहला मुकाबला 17 मार्च को पू.चम्पारण और सारण के बीच होगा। वही 18 मार्च को पू.चम्पारण के सामने प.चम्पारण,23 मार्च को गोपालगंज और 24 मार्च को सिवान की टीम होगी। अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए 17 मार्च को पू.चम्पारण टीम पटना पहुँच चुकी है।

बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।