Election Commissioner Dr Vivek Joshi Inspects FLC Center in Motihari for Upcoming Bihar Assembly Elections ईवीएम जांच के दौरान पांच करोड़ हुई वोटिंग में एक भी गड़बड़ नहीं: नर्विाचन आयुक्त, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElection Commissioner Dr Vivek Joshi Inspects FLC Center in Motihari for Upcoming Bihar Assembly Elections

ईवीएम जांच के दौरान पांच करोड़ हुई वोटिंग में एक भी गड़बड़ नहीं: नर्विाचन आयुक्त

मोतिहारी में भारत निर्वाचन आयोग के नर्विाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने एफएलसी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट की जांच की प्रक्रिया का जायजा लिया और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
ईवीएम जांच के दौरान पांच करोड़ हुई वोटिंग में एक भी गड़बड़ नहीं: नर्विाचन आयुक्त

मोतिहारी, हप्रि.। कलेक्ट्रेट के समीप एफएलसी सेंटर का भारत नर्विाचन आयोग नई दल्लिी के नर्विाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने शनिवार को भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वहां चल रहे एफएलसी कार्य का बहुत ही बारीकी से जायजा लिया । इस दौरान ईसीआईएल के अभियंताओं से एफएलसी से संबंधित सभी चीजों की जानकारी प्राप्त की। वहीं आवश्यक दिशा नर्दिेश दिए । आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भारत नर्विाचन आयोग के नर्दिेश पर ईवीएम व विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी)की जा रही है। यह जांच ईसीआईएल के 18 अभियंता कर रहे हैं। जांच के दौरान सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से भी मिलें।

पार्टी प्रतिनिधियों के जवाब में नर्विाचन आयुक्त ने कहा कि देश में अब तक पांच प्रतिशत ईवीएम व विविपैट की जांच कर पांच करोड़ वोटिंग करायी गयी। कोई शिकायत नहीं मिली है। नर्विाचन आयुक्त ने पार्टी प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि ईवीएम हैक होने का सवाल नहीं है। नहीं कोई गड़बड़ी हो सकती या नहीं कोई छेड़छाड़ कर सकता है। नर्विाचन आयुक्त के भरोसा दिलाने पर सभी पार्टी प्रतिनिधियों ने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व नष्पिक्ष चुनाव में बिहार में पूर्वी चम्पारण पहले पायदान पर रहा उसी प्रकार विधान सभा चुनाव में भी शांतिपूर्ण चुनाव में यह जिला अव्वल रहेगा। प्रथम चरण की जांच का निरीक्षण के बाद नर्विाचन आयुक्त डॉ जोशी बेतिया व बगहा के लिये रवाना हो गये। निरीक्षण को लेकर वे जिले में एक दिन पूर्व चले आये थे। 431 बीयू , 47 सीयू व 36 वीवीपैट को किया गया रिजेक्ट नर्विाचन आयुक्त के एफएलसी सेंटर भ्रमण के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिला में कुल 7209 बीयू, 5613 सीयू तथा 6058 वीवीपैट उपलब्ध है। ईसीआईएल के 18 अभियंताओं की ओर से पिछले 2 मई से एफएलसी का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 24 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 4380 बीयू, 4380 सीयू तथा 4380 वीवीपीएटी का एफएलसी कार्य किया जा चुका है। इस दौरान 431 बीयू , 47 सीयू तथा 36 वीवीपैट को रिजेक्ट किया गया है। पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति हो रही जांच डीएम ने बताया कि एफएलसी का कार्य आयोग से प्राप्त दिशा नर्दिेश व प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जा रहा है। यह कार्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जा रहा है । एफएलसी के चल रहे कार्यों की जानकारी उन्हें दी जा रही है। नर्विाचन आयुक्त के भ्रमण के दौरान एफएलसी केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल , इंडियन नेशनल कांग्रेस, एलजेपी, बहुजन समाजवादी पार्टी व आप के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे। नर्विाचन आयुक्त के साथ इन अधिकारियों की थी उपस्थिति नर्विाचन आयुक्त के भ्रमण के दौरान मुख्य नर्विाचन पदाधिकारी बिहार विनोद सिंह गुंजियाल,जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित जिला के वरीय पदाधिकारी, उप नर्विाचन पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी व नर्विाचन विभाग,बिहार,पटना के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।