बरसात से पहले पूरा करें पथ निर्माण के सभी कार्य
मोतिहारी में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। डीएम ने महिलाओं के सशक्तिकरण और डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की जानकारी दी। 1453 शिविरों...

मोतिहारी। शिक्षा मंत्री सह बीस सूत्री के जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक शुक्रवार को हुई। डीएम सौरभ जोरवाल ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे विकास के कार्य की जानकारी सभी सदस्यों को दी। डीएम ने बताया कि सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम- महिला संवाद, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान व आपका शहर आपकी बात अभी जिला में चल रहे हैं। महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी महिलाओं को दी जा रही है।
महिलाओं से इन कार्यक्रमों में उनकी अपेक्षा की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। जिसे सूचीबद्ध किया जा रहा है। उसे कार्यान्वित किया जा रहा है। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में 1453 शिविर लगे : डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति व महादलित टोले में शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं से इस समाज के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला में अभी तक 1453 शिविर लगाया जा चुका है । इसके माध्यम से 73147 व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 35 करोड़ का टेंडर : मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 35 करोड़ की राशि का टेंडर किया गया है। हाल ही इन योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया है। डीएम ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से जिले में कुल 500 पथों के निर्माण की निविदा प्रक्रियाधीन है। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने बताया कि लगभग 100 पथों का निविदा प्रक्रिया के बाद एग्रीमेंट भी कर लिया गया है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात से पहले सभी पथों का निर्माण हो जाए यह सुनिश्चित करें। बैठक में उठे अन्य प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि नदी तटबंधों को बरसात से पहले अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए । पुल पुलिया के सफाई कर दी जाए। ताकि पानी के बहाव में कहीं रुकावट पैदा नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।