किशोर की चाकू गोदकर हत्या मामले में बदमाश अब तक फरार
मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला में किशोर गोलू कुमार की चाकू गोदकर हत्या के 9 दिन बाद भी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने सीसीटीवी...

मोतिहारी, निसं। शहर के अगरवा मोहल्ला में किशोर गोलू कुमार की चाकू गोद कर हत्या मामले में अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हत्या के 9 दिन बाद भी बदमाश फरार चल रहे हैं। चाकू गोदकर हत्या के बाद एएसपी सह सदर डीएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बदमाशों को घटनास्थल सहित शहर के कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पहचान की थी। लेकिन बदमाशों की पहचान के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हुई है। बताया जाता है कि शहर के अगरवा मोहल्ला के एक निजी स्कूल के समीप 24 अप्रैल की शाम गोलू कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।
आपसी विवाद के बाद उसे चाकू मारी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।