Outstanding Students Honored at Jihuli High School in Pathahi जिहुली उच्य वद्यिालय में प्रतिभा सम्मान के तहद मैट्रिक इंटर के छात्राओं को किया गया सम्मानित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsOutstanding Students Honored at Jihuli High School in Pathahi

जिहुली उच्य वद्यिालय में प्रतिभा सम्मान के तहद मैट्रिक इंटर के छात्राओं को किया गया सम्मानित

पताही प्रखंड के उच्च विद्यालय जिहुली में प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इंटर और मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आए छात्रों को सम्मानित किया गया। जिप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 11 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
जिहुली उच्य वद्यिालय में प्रतिभा सम्मान के तहद मैट्रिक इंटर के छात्राओं को किया गया सम्मानित

पताही,एसं। पताही प्रखंड के उच्च वद्यिालय जिहुली में प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में वद्यिालय में अव्वल आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य, मुखिया विकास कुमार एवं प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप किया गया। सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने अतिथि मुखिया विकास कुमार और जिप सदस्य को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। जिसके बाद जिप सदस्य, मुखिया, प्रधानाध्यापक एवं वद्यिालय के शक्षिको द्वारा वद्यिालय में अव्वल आए छात्र छात्राओं को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से मैट्रिक में 486 अंक लाकर राज्य टॉपर बने आदत्यि ,मैट्रिक में 459 अंक लाई चैतन्या कुमारी , एवं रिंकू कुमारी व अन्य तथा इंटर साइंस के आयुष आदर्श, हेना कौशर ,अभिषेक कुमार। इंटर कला में संगीता कुमारी , मनमिता कुमारी , अंशु कुमारी, इंटर वाणज्यि के हशीफुल आलम , शाहिल आलम , मो शमीम सहित 11 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पायल कुमारी, अमृता कुमारी और काजल कुमारी। वर्ग नवम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनामिका कुमारी, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।मौके पर शक्षिक मो जुनैद अहमद , हरिशंकर झा , मुनचुन पासवान , विकास कुमार सहित सभी शक्षिक, शक्षिकिाएं एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।