शराब मामले में फरार चल रहे पश्चिमी पचरुखा का सरपंच गिरफ्तार
बंजरिया पुलिस ने मोखलिशपुर गांव के शराब कारोबारी और सरपंच नाथू राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। 5 मार्च को शराब भट्टी पर छापेमारी के दौरान आरोपी भाग गया था। इस मामले में...

बंजरिया, एसं.। बंजरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पचरुखा पश्चिमी पंचायत के मोखलिशपुर गांव के शराब कारोबारी को सोमवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है । शराब कारोबारी पश्चिमी पचरुखा गांव का सरपंच है। जिसका नाम नाथू राय उम्र 59 वर्ष है। जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी । पुलिस का कहना है कि पांच मार्च को गश्ती के दौरान आरोपी के शराब भट्टी पर छापेमारी की गयी थी। जिसमे कारोबारी भागने में सफल रहा था। जबकि घटना स्थल से जनेरवा निवासी नन्हक साह को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तलाश कर रही थी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।