Police Arrests Liquor Businessman and Village Sarpanch Nathu Rai in Banjariya शराब मामले में फरार चल रहे पश्चिमी पचरुखा का सरपंच गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrests Liquor Businessman and Village Sarpanch Nathu Rai in Banjariya

शराब मामले में फरार चल रहे पश्चिमी पचरुखा का सरपंच गिरफ्तार

बंजरिया पुलिस ने मोखलिशपुर गांव के शराब कारोबारी और सरपंच नाथू राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। 5 मार्च को शराब भट्टी पर छापेमारी के दौरान आरोपी भाग गया था। इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 25 March 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
शराब मामले में फरार चल रहे पश्चिमी पचरुखा का सरपंच गिरफ्तार

बंजरिया, एसं.। बंजरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पचरुखा पश्चिमी पंचायत के मोखलिशपुर गांव के शराब कारोबारी को सोमवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है । शराब कारोबारी पश्चिमी पचरुखा गांव का सरपंच है। जिसका नाम नाथू राय उम्र 59 वर्ष है। जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी । पुलिस का कहना है कि पांच मार्च को गश्ती के दौरान आरोपी के शराब भट्टी पर छापेमारी की गयी थी। जिसमे कारोबारी भागने में सफल रहा था। जबकि घटना स्थल से जनेरवा निवासी नन्हक साह को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तलाश कर रही थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।