Police Recover Abducted Girl from Patahi Market Arrest Suspect अपहृत लड़की पताही बाजार के पास से बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Recover Abducted Girl from Patahi Market Arrest Suspect

अपहृत लड़की पताही बाजार के पास से बरामद

पताही थाना पुलिस ने पताही बाजार के निकट से अपहृत लड़की को बरामद किया है। लड़की का 23 मार्च को शादी की नियत से अपहरण किया गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और लगातार छापेमारी की। अब लड़की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 10 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
अपहृत लड़की पताही बाजार के पास से बरामद

पताही (एसं) पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पताही बजार के समीप से विगत माह थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को बरामद किया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 23 मार्च को एक लड़की का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने खोजबीन के बाद 24 मार्च 2025 को पताही थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी । जिसके बाद से ही लड़की की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में लड़की को पताही बजार के समीप से एक बरामद किया गया है । बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायलय में उपस्थित करा आगे की कार्यवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।