वक्फ बिल के विरोध में हुई पदयात्रा
केसरिया में वक़्फ़ बिल के विरोध में एक पद यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व नुमान ख़ान ने किया। यह यात्रा पीतांबर चौक से शुरू होकर ब्लॉक तक पहुंची। इस विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम शामिल हुए और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 19 April 2025 02:28 AM

केसरिया। वक़्फ़ बिल के विरोध में केसरिया में पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा नुमान ख़ान की अध्यक्षता में निकली गई। पद यात्रा केसरिया पीतांबर चौक से शुरू होकर ब्लॉक तक पहुंची पद यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम शामिल थे। पद यात्रा के माध्यम से वक़्फ़ बिल में हुए संशोधन का विरोध किया गया। मौके पर अनिसुर्रहमान साहब ,फरहान ख़ान , असफाक ख़ान,रग़ीब ख़ान ,फ़ैज़ान मुस्तफ़ा,निजाम खान इत्यादि मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।