सरपंच का पुत्र भी शराब बेचते हुआ था गिरफ्तार
बंजरिया के सरपंच को कई वर्षों से गांव में शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गांव में शराब भट्टी खुलने से मारपीट की घटनाएं बढ़ गई थीं। थानाध्यक्ष ने आरोपी के बेटे को पहले गिरफ्तार...
बंजरिया, ए.सं.। गिरफ्तार सरपंच कई वर्षों से गांव में अपने दबंगई से अपने परिवार के साथ शराब का कारोबार कर रहा था । गांव के बीचो बीच शराब भट्टी खुलने से आए दिन मारपीट की घटना होती थी जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने में कारोबारी के विरुद्ध आवेदन दिया था । सूचना के बाद बंजरिया थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने आरोपी के पुत्र मनदीप कुमार को शराब बेचते गिरफ्तार किया था । तत्कालीन थानाध्यक्ष ने 27 दिसंबर 2022 को आरोपी को थाने में बुलाकर शराब कारोबारी सरपंच के लेटर पैड पर गांव के जनप्रतिनिधि के सामने शपथ पत्र बनवाया गया। जिसमें कारोबारी को शराब नही बेचने की नसीहत दी गई थी । मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आरोपी की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। कारोबारी अपने बेटे के साथ इस कारोबार में जुड़ा हुआ था । पहले भी कारोबारी का पुत्र जेल जा चुका है । आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।