Summer Camp Initiatives in Schools Facing Challenges Education Ministry Directives आदापुर के वद्यिालयों में नही हुआ समर कैम्प का आयोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSummer Camp Initiatives in Schools Facing Challenges Education Ministry Directives

आदापुर के वद्यिालयों में नही हुआ समर कैम्प का आयोजन

आदापुर में शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कई विद्यालय इस गतिविधि से वंचित हैं। कैंप का आयोजन 27 मई तक चलेगा, जिसमें बच्चों को 28 घंटे की गतिविधि आधारित शिक्षा दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
 आदापुर के वद्यिालयों में नही हुआ समर कैम्प का आयोजन

आदापुर, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के वद्यिालयों में शक्षिा मंत्रालय (भारत सरकार) के नर्दिेश पर समर कैंप के आयोजन की खानापूरी हो रही है। कैंप के दूसरे दिन भी अधिकांश वद्यिालय इस गतिविधि से वंचित रहे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, गृष्मावकाश के पूर्व सोमवार से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वद्यिालयवार आयोजन जो 27 मई तक नर्धिारित है। सात दिनों के इस आयोजन में बच्चो के लिए कुल 28 घण्टे के लिए विभन्नि गतिविधि आधारित शक्षिण कौशल से रूबरू कराने है।बावजूद, अधिकांश वद्यिालय इस शक्षिण गतिविधि से अनभज्ञि है। इसे विशेष कक्षा की गतिविधियों में शामिल कर बच्चों को शब्दावली नर्मिाण, सामाजिक संस्कृति व सामाजिक कुरीतियों व प्रथाओं के बारे में जानकारी दिये जाने है।सभी

वद्यिालय को समर कैंप के गतिविधियों के नियमित आयोजन से सम्बंधित प्रतिवेदन गुगल ट्रैकर के माध्यम से अपलोड करने है। इस बाबत पूछे जाने पर बीईओ हरेराम सिंह ने कहा कि सभी वद्यिालयों को इस गतिविधि के संचालन के लिए नर्दिेशित किया गया है। अगर ऐसा नही करेंगे तो विभागीय कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।