Temple Robbery Idols of Lord Ram and Others Worth 20 Lakhs Stolen in Rajepur अष्टधातु की मूर्तियों की खोज में हो रही छापेमारी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTemple Robbery Idols of Lord Ram and Others Worth 20 Lakhs Stolen in Rajepur

अष्टधातु की मूर्तियों की खोज में हो रही छापेमारी

राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेव राम जानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने मूर्तियाँ चुरा लीं। चोरी की घटना रविवार रात हुई, जिसमें भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण, लडू जी और गोपाल जी की अष्टधातु की मूर्तियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
अष्टधातु की मूर्तियों की खोज में हो रही छापेमारी

तेतरिया (निसं)। राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेव राम जानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला काट कर मंदिर में स्थापित भगवान राम,देवी सीता,लक्ष्मण,लडू जी व गोपाल जी की अष्टधातु से बनी बीस लाख रुपए की मूर्ति चोरी कर ली। घटना रविवार की रात की है। मामले में मंदिर के पूजारी राम नरेश दास ने राजेपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मूर्ति की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के लिए शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी जिला सहित आप पास के क्षेत्र में छापेमारी किया जा रहा है।

ग्रामीण अबोध सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह में ग्रामीण मंदिर में पूजा करने गया तो देखा की मंदिर का ताला टुटा हुआ था।जब मंदिर के अंदर प्रवेश किया गया तो राम, सीता, लक्षुमण,लडू, गोपाल जी का मूर्ति चोरी हो गया था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मंदिर पर उमड़ा पड़ा। राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी पहुंच कर घटना का जायजा लिया। ग्रामीण सुबोध सिंह, बबलू पटेल, सत्य नारायण सिंह,जयनाथ झा, नवीन सिंह,राजू सिंह ने बताया कि रुपन दास ने आठ बीधा दस कठा भूमि दान कर 1966 में मंदिर का नर्मिाण करा कर मूर्ति का प्राण प्रतष्ठिा कराया था तब से गांव सहित आस पास के महिला,पूरुष प्रतिदिन मंदिर में पूजा अर्चना करने आते है। मूर्ति की चोरी हो जाने से गांव में उदासी छा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।