Tragic Road Accident Claims Life of Young Student in Madhuban दुर्र्घटना में मृत युवक का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Student in Madhuban

दुर्र्घटना में मृत युवक का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

मधुबन के भंवरूआ ग्राम में एक सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय अमरेन्द्र कुमार की मौत हो गई। वह बीए पार्ट-2 का छात्र था। दुर्घटना में उसका दोस्त संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक के घर पर कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 9 April 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
दुर्र्घटना में मृत युवक का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

मधुबन,निज संवाददाता। सड़क दुर्घटना में मृत मधुबन के भंवरूआ ग्राम के युवक का शव मंगलवार को घर पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। शव आने की सूचना मिलते ही गा्रमीणों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर उमड़ पड़ी। मृत युवक बीए पार्ट-2 का छात्र था। वह मधुबन थाना के भंवरूआ ग्राम के लालबाबू राय का पुत्र अमरेन्द्र कुमार (21) था। वहीं दुर्घटना में भंवरूआ ग्राम का ही अक्द्रिर राय का पुत्र संजय कुमार (17) गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। युवक की मौत से उसकी मां उर्मिला देवी,बड़ा भाई देवेन्द्र कुमार,राघवेन्द्र कुमार,भाभी खुशबू देवी व रूपा देवी रोते-रोते बेहाल हो गयी है। मां उर्मिला देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। उसकी आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। उसे ढांढ़स बंधाने वाले खुद रो पड़ रहे थे। भाकपा नेता शिव शंकर यादव व राजद नेता राजेश यादव ने बताया कि अमरेन्द्र व संजय बाइक से सोमवार की रात अपने निजी काम से चकिया जा रहे था। इसी दौरान चकिया थाना के बारा घाट पुल से पूरब बारा गोबिंद ग्राम के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात टेम्पो ने करीब 11 बजे रात में ठोकर मार दी। इससे अमरेन्द्र कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।