पूर्व प्राचार्य के निधन पर कॉलेज में शोक सभा
घोड़ासहन स्थित जेएलएनएम कॉलेज के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य प्रो. मुरलीधर उपाध्याय और आदेशपाल दिनेश तिवारी का निधन हो गया। कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रो. उपाध्याय...

घोड़ासहन। निज प्रतिनिधि घोड़ासहन स्थित जेएलएनएम कॉलेज के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य प्रो.मुरलीधर उपाध्याय व आदेशपाल दिनेश तिवारी के निधन पर कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनीं श्रद्धांजलि दी गयी। प्रो.मुरलीधर उपाध्याय महाविद्यालय के स्थापना काल से ही अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक रूप में कार्यरत रहे तथा लम्बे समय के लिए संवानिवृति तक महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में कार्यभार सम्भाला। 28 दिसम्बर को उनके पैतृक गांव ढाका थाना क्षेत्र के करमावा ग्राम स्थित अपने निवास पर उनका निधन हो गया। इधर महाविद्यालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत दिनेश तिवारी का 30 दिसम्बर को उनके पैतृक गांव छौड़ादानों थाना क्षेत्र के श्रीपुर ग्राम में निधन होगया। प्राचार्य प्रो.पंकज कुमार राय के नेतृत्व में शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।