पूर्वी गोपालपुर के लोग मांगें नाले की सफाई व निकासी का इंतजाम
पूर्वी गोपालपुर मोहल्ले में नाला निर्माण के बाद जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिससे नाला जाम होने और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे लोग परेशान हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।...
शहर के वार्ड नंबर - 34 अंतर्गत पूर्वी गोपालपुर मोहल्ले में नर्मिाण के बाद से ही मुख्य सड़क का नाला जाम है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इस मोहल्ले में रहनेवाले लोगों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है। बलुआ चौक गोलंबर से गोपालपुर मोहल्ले की ओर जानेवाली यह सड़क रेलवे लाइन के किनारे होकर गुजरी है। इस रोड में रेलवे ने लाइन दोहरीकरण के दौरान अपनी चहारदीवारी खड़ी कर दी है। मोहल्ले की मुुुख्य सड़क के किनारे नगर निगम की ओर से बनाया गया नाला नर्मिाण के बाद से ही जाम है। इस नाला के निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी है। इस कारण नाला जाम रहता है। मुहल्ला के अमित कुमार गुड्डू, अखिलेश तिवारी, अजय कुमार ललन, मनोज तिवारी, महताब आलम, मनीष सन्हिा, मनोहर कुमार, राकेश कुमार, कुंदन सहनी आदि ने बताया कि वार्ड-34 में लगभग 2400 वोटर हैं। यहां की आबादी लगभग 4500 के आसपास है। मुहल्ले में नाला की निकासी के अलावा सड़क पर अतक्रिमण की समस्या है। मुहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर लोगों ने खाली जमीन पर अतक्रिमण कर लिया है। बलुआ गोलंबर पर ओवरब्रिज के नीचे जहां चारपहिया वाहन के पार्किंग का बोर्ड लगा है, वहां लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें खोल ली हैं।
ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता नाला का पानी : नाला की निकासी नहीं होने की वजह से मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। दोपहर बाद नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। कई बार नाला का पानी लोगों के घर में प्रवेश कर जाता है। इससे मुहल्ले के लोग काफी चिंचित हैं। मुहल्ला निवासी प्रकाश श्रीवास्तव को तंग आकर अपने घर की नींव उठानी पड़ रही है। नाला जाम होने के कारण पानी उनके घर में प्रवेश कर जा रहा था। जब सड़क पर पानी अधिक जमा हो जाता है तो नगर निगम के टैंकर से पानी खींचना पड़ता है।
मुख्य सड़क व गलियों में नाला का स्लैब टूटा : मोहल्ले के सूरज कुमार, अदीप कुमार, उषा देवी, इश्तेयाक अंसारी, मनीष कुमार, मधुरेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि मुख्य सड़क व गलियों के नाले का स्लैब टूट चुका है। नाला नर्मिाण के साथ ही स्लैब टूट गया है। इसकी मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है। तेज हवा में प्लास्टिक उड़कर नाला में चला जाता है। इससे नाला जाम हो जाता है। साथ ही रात के अंधेरे में हमेशा गिरने का डर बना रहता है।
इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, बीमारी की आशंका : नाला की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नाला हमेशा जाम रहता है। इससे इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इस कारण लोगों को बीमारी की आशंका सताती है। लोगों ने कहा कि नगर निगम की ओर से समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव कराना चाहिए।
मोहल्ले के अंतिम छोर पर असामाजिक तत्वों का लगता जमावड़ा : मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वार्ड के अंतिम छोर पर डॉ.केडी सिंह के आवास के समीप मुख्य सड़क पर असामाजिक तत्वों का रोजाना जमावड़ा लगता है। इससे आए दिन समस्या उत्पन्न होती रहती है। पुलिस गश्ती की टीम यहां आना चाहिए।
शिकायतें
1.पूर्वी गोपालपुर मोहल्ले में नर्मिाण के बाद से ही मुख्य सड़क का नाला जाम है। इसके निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है।
2.बलुआ चौक से मोहल्ले की ओर जानेवाली सड़क व नाला रेललाइन दोहरीकरण के दौरान गट्टिी से भर व टूट गया है।
3.मोहल्ले में सड़क पर अतक्रिमण की समस्या है। मोहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर लोगों ने खाली जमीन पर अतक्रिमण कर लिया है।
4.बलुआ गोलंबर पर ओवरब्रिज के नीचे जहां कार पार्किंग का बोर्ड है, वहां लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकान खोल लिया है।
5.नाला निकासी नहीं होने से मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति रहती है। दोपहर बाद नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है।
सुझाव
1.नाला निकासी की व्यवस्था हो। इससे मोहल्ले में जलजमाव नहीं होगा। साथ ही नाले का पानी लोगों के घर में नहीं जा सकेगा।
2.मुख्य सड़क व गलियों में नाले के टूटे स्लैब का नर्मिाण किया जाए। इसकी मरम्मत होने से गिरने का डर नहीं रहेगा।
3.इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को महामारी की आशंका सता रही है। कीटनाशक का छिड़काव कराना चाहिए।
4.वार्ड के अंतिम छोर पर मुख्य सड़क पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। मोहल्ले में पुलिस गश्ती की टीम आए।
5.सड़क पर अतक्रिमण की समस्या है। मोहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर अतक्रिमण कर लिया गया है। इसे प्रशासन खाली कराए।
बोले जम्मिेदार
रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान ही मोहल्ले के मुख्य नाला गट्टिी से भर गया है। कुदाल से इसकी सफाई नहीं हो पाती है। जेसीबी से काम कराने पर स्लैब उखड़ जाता है। मोहल्ले में विभुतिनारायण सिंह के घर से डॉ.केडी सिंह के घर तक व विनोद सिंह के घर से रेलवे ओवरब्रिज तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का नर्मिाण होना है। टेंडर होते ही काम शुरू हो जाएगा।
-मुजाहिद आलम, वार्ड पार्षद, वार्ड - 34
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।