सहरसा: जंगल में मिले जावा का किया विनष्टीकरण
सहरसा में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद धंधेबाज सक्रिय हैं। सदर थाना पुलिस ने बैजनाथपट्टी के जंगल में छापेमारी करके भारी मात्रा में जावा बरामद किया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। पुलिस को देसी...

सहरसा। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी धंधेबाज सक्रिय हैं। जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सदर थाना पुलिस ने बैजनाथपट्टी स्थित एक जंगल में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जावा बरामद किया। देसी शराब बनाने मे इस्तेमाल किए जाने वाले जावा को पुलिस ने मौके पर ही विनष्टीकरण कर दिया। पुलिस को देसी शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी ।जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जंगल से भारी मात्रा में जावा बरामद किया। जिसे मौके पर हीं विनष्टीकरण कर दिया गया। पुलिस को जगंल मे बडे-बडे प्लास्टिक के गैलन में छिपाकर रखा गया अवैध जावा मिला था। कार्रवाई के दौरान पुलिस पदाधिकारी खुशबू कुमारी, वरूण कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस कारोबारी को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।