Thieves Steal Cash and Goods from Grocery Store in Saharsa सहरसा: किराना दुकान मे सामानों सहित रुपया चोरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThieves Steal Cash and Goods from Grocery Store in Saharsa

सहरसा: किराना दुकान मे सामानों सहित रुपया चोरी

सहरसा के गंगजला चौक स्थित किराना दुकान में चोरों ने नगदी और अन्य सामान चुरा लिया। दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि चोरों ने लकड़ी का गेट तोड़कर लगभग 60,000 रुपये का सामान चुराया। सदर थाना पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: किराना दुकान मे सामानों सहित रुपया चोरी

सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित बस स्टैंड समीप संचालित किराना दुकान में चोरों ने नगदी सहित काफी सामानों की चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार जब रविवार को सुबह दुकान खोलने गया तो देखा की लकड़ी का पल्ला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस पदाधिकारी पुअनि खुशबू कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर जाकर छानबीन किया। दुकानदार से जानकारी लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर चोरी की घटना को लेकर किराना दुकानदार दिनेश कुमारने बताया कि लोहे की खंती से चोरों ने दुकान में लगा लकड़ी का गेट को तोड़ कर सामानों की चोरी कर लिया गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि गल्ला में रखा करीब दस हजार था। इसके अलावा करीब सात हजार रुपये का खुदरा सिक्का था। उसे भी चोरी कर लिया गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने करीब 7 हजार रुपये सहित करीब 50-60 हजार रुपये चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी देने पर सदर थाना पुलिस दुकान पर आकर छानबीन किया ।पीड़ित दुकानदार ने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लोगों ने गश्ती बढाने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।