आंधी एवं मूसलाधार बारिश में संतमत सत्संग अिधवेशन का पंडाल गिरा, भगदड़
असरगंज में गुरुवार को तेज आंधी और बारिश के दौरान संतमत सत्संग के अधिवेशन में भगदड़ मच गई। श्रद्धालु जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे पंडाल और मंच गिर गया। स्वामी जयनंदन बाबा गंभीर रूप से जख्मी हुए,...

असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश के दौरान मकबा गांव में आयोजित दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन के प्रवचन में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। श्रद्धालु अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते पूरा पंडाल एवं मंच गिर गया। इस दौरान कई श्रद्धालु जख्मी हो गए एवं स्वामी जयनंदन बाबा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीण के सहयोग से जय नंदन बाबा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया। जहां जख्मी बाबा का प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आंधी बारिश एवं लगातार बिजली कड़कने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। उस समय प्रवचन चल रहा था, जिसमें लगभग एक हजार लोग थे। गनीमत रही कि टेंट गिरने के पहले श्रृद्धालुओं को टेंट से बाहर निकलने कह दिया गया था। देखते ही देखते पंडाल गिर गया और कई श्रृद्धालु पंडाल में दब गए। गांव के दर्जनों युवकों के सहयोग से पंडाल में दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विपिन कुमार ने बताया कि सभी प्रवचनकर्ता को विवाह भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रवचन का कार्यक्रम विवाह भवन में आयोजित होगा। मालूम हो कि जिला संतमत सत्संग के दो दिवसीय 52वां वार्षिक अधिवेशन में असरगंज तारापुर सुल्तानगंज शंभूगंज खड़कपुर सहित आसपास गांव के श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।