28 सरकारी स्कूलों में 25 प्रतिशत नामांकन कम
अप्रैल में प्राइवेट विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जबकि सरकारी विद्यालयों में नामांकन सुस्त पड़ गया है। इस बार 28 सरकारी विद्यालयों में नामांकन 25 प्रतिशत कम हुआ है। बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। अप्रैल माह में जहां प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों का नामांकन प्रक्रिया चल रही है, वहीं सरकारी विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया सुस्त पड़ती जा रही है। नतीजतन, सरकारी विद्यालयों में इसबार कुल 28 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 25 प्रतिशत नामांकन कम हुई है। यह बातें बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन ने प्रखंड कार्यालय जमालपुर में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों की सूची तैयार करें। गांव व शहरी क्षेत्र के अभिभावकों के यहां जाकर समझें कि आखिर बच्चों के नामांकन प्रक्रिया सुस्त क्यों है। वहीं जिनके बच्चों ने अबतक विद्यालय में नामांकन नहीं कराया है, उन्हें नामांकन कराने के लिए प्रेरित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।