आंगनबाड़ी केंद्र में लगी भीषण आग, केंद्र में रखा सारा सामान जलकर खाक
मुंगेर के टीकारामपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र में आग लग गई, जिससे सभी सामान जल गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल की गाड़ी आग बुझाने आई, लेकिन तब तक...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकारामपुर पंचायत के काजू महतो टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 102 में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। खगड़िया से दमकल की गाड़ी आकर आग पर किसी तरह से काबू पाया लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी आई तब तक आंगनबाड़ी केंद्र में रखे सारा समान जलकर अग्निदेव की भेंट चढ़ गई। वहीं पीड़ित आंगनबाड़ी सेविका संजना कुमारी ने बताई की इस अग्निकांड में केंद्र में रखें चावल, रजिस्टर, वेट मशीन, टेबल ,कुर्सी, पोस्टर बैनर सहित आंगनबाड़ी में रखें सभी सामान जलकर राख हो गया।
इस अग्निकांड में अभय कुमार, आर्यन राज, गौरी शंकर यादव ,अभिनंदन यादव, अवनीत राज ,आशीष कुमार का घर भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इन सभी लोगों के घर में रखें नगदी सहित,पलंग, कुर्सी, गेहूं चावल, तोशक, तकिया, गद्दा सहित घर के एक भी सामान घर से बाहर नहीं निकल सका। पीड़ित सेविका सहित सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पंचायत के मुखिया विवेका यादव ने बताया कि इसकी सूचना अंचल कार्यालय को दिया गया है। पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।