सरकार चला रखी है मेडल लाओ, नौकरी पाओ कार्यक्रम: डीएम
योजित मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खेल, छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसको लेकर राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के उत्था

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खेल, छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसको लेकर राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिये हर स्तर पर कार्य कर रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रेक्षागृह में प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अवनीश कुमार सिंह, एडीएम मनोज कुमार, कुमार अभिषेक, उपसमाहर्ता वसीम रजा, डीईओ मो.असगर अली, डीपीओ आनंद वर्मा, एपीओ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि मैं प्रतियोगिता में शामिल हुए मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आए नन्हें-मुन्हें बच्चों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार खेल के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यह कहा जाता था कि खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। आपलोग खेल के क्षेत्र में भी संभावनाएं तालाश सकते हैं। सरकार ने मेडल लाओ, नौकरी पाओ का खुलेआम एलान कर दिया है। इसके तहत कई लोगों को बेहतर खेल के आधार पर उन्हें नौकरी मिली है। अब तो अपने बिहार में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पोलो मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने जिला व प्रमंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
------
प्रतियोगिता में अमन कुमार व राजा बावू रहे प्रथम स्थान पर:
प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता के तहत मुंगेर प्रमंडलीय प्रतियोगिता में बेगूसराय का दबदबा रहा। जबकि शेखपुर दूसरे तथा जमुई तीसरे स्थान पर रहे। क्वीज प्रतियोगिता में बेगूसराय के बीपी उच्च विद्यालय वीरपुर के अमन कुमार तथा राजा बाबू प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे। जबकि आदर्श ज्ञान स्थली शेखपुरा के अर्पित राज, व प्रतीक आर्या दूसरे स्थान पर रहे। वहीं जमुई जिला के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार व प्रियांशु राज तीसरे स्थान पर रहे। अन्य प्रतियोग्यता में भी विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपना जलवा दिखाया।
----
विभिन्न विषयों में ज्ञान बढ़ाने को लेकर की गई प्रतियोगिता आयोजित:
प्रतियोगिता में खेल पर आधारित क्विज सहित विभिन्न खेल एवं संबद्ध विषयों के बारे में ज्ञान बढ़ाने को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके तहत स्पोर्ट्स तथा क्विज छात्रों को दिलचस्प तथ्यों को जानने का अवसर दी गई, जैसे कि प्रसिद्ध खेलों की उत्पत्ति, महान खिलाड़ियों की उपलब्धियां, विभिन्न खेलों में स्थापित रिकॉर्ड और खेलों के नियम आदि की जानकारी दी गई। खेल प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भाग लेकर, छात्र न तो केवल अपने तथ्यों के ज्ञान का परीक्षण किया, बल्कि वह जानकारी का विश्लेषण करने और कनेक्शन बनाने की अपनी क्षमता को भी बढ़ाने का काम किया। यह मानसिक अभ्यास छात्रों में शैक्षणिक, समस्या समाधान, और निर्णय-निर्माण के मामलों में उपयोगी कौशल को विकसित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।