स्पीड ब्रेकर बन रहा परेशानी का कारण
मुंगेर जिले में सरकारी योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग अवैध तरीके से स्पीड ब्रेकर बना रहे हैं। इससे वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला...

मुंगेर, निज प्रतिनिनिधि। मुंगेर जिले में आमलोगों के आवागमन को लेकर सरकार प्रायोजित योजनाओं के तहत शहर से लेकर गांव तक सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। परंतु कुछ लोग सरकारी प्रावधानों को धत्ता बताकर अवैध स्पीड ब्रेकर बना रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। शीतलपुर चौक से शंकरपुर तीन बटिया के चार किलोमीटर मार्ग में दो दर्जन से भी अधिक अवैध तरीके स्पीड ब्रेकर बनाए गये हैं। दरियापुर गांव में सड़क पर इतनी ऊंची ब्रेकर बना दिया है कि वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी प्रावधानों की हो रही अनदेखी: सरकारी प्रावधानों की अनदेखी कर कुछ लोगों ने कदम-कदम पर स्पीड ब्रेकर बना दिया है।
जिससे दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर दोपहिया वाहन चालक मानक से कहीं अधिक ऊंची ब्रेकर करने के दौरान गिरकर चोटिल हो जाते हैं। दो महीने पहले बनाए गए हरदियाबाद से कल्याणचक तक सड़क पर खतरनाक ठोकर अवैध रूप से बना दिया गया है। अहम बात तो यह है कि जहां आबादी नहीं है, वहां भी सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है। इस सड़क पर भी लगभग एक दर्जन स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है। ग्रामीणों को हो रही परेशानी: ग्रामीण रणजीत सिंह, मनोज कुमार मंडल, प्रभु दयाल सिंह, विक्रम चौधरी आदि ने जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग से जनहित में उक्त स्पीड ब्रेकरों को हटाने एवं सरकारी प्रावधानों की अनदेखी करने वाले स्थानीय लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। बोले अधिकारी शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र जिस विभाग की ओर से सड़क बनाई गई है, उन्हें सड़कों पर जगह-जगह बनाए गए अवैध ठोकर को हटाने के लिये कहा जाएगा। किसी भी कीमत पर जगह-जगह अवैध तरीके से ठोकर बनाना गलत है। इन्हें हटाने की दिशा में काम किया जायेगा। शैलेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।