मुंगेर के दो रेफरी ने ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार संचालन, जिले का बढ़ाया मान
मुंगेर जिले के फुटबॉल रेफरी मो. सलाम और मनीष कुमार ने ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक मैचों का संचालन कर जिले का नाम रोशन किया। यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल से 3 मई तक बेगूसराय में आयोजित किया...

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण सामने आया है, जब जिले के दो फुटबॉल रेफरी मो. सलाम और मनीष कुमार ने ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक मैचों का संचालन कर जिले का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट का आयोजन 27 अप्रैल से 3 मई तक बेगूसराय में किया गया था, जिसमें देश की सात प्रमुख टीमों ने भाग लिया था। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मुंगेर के दोनों रेफरी ने न केवल अपने उत्कृष्ट निर्णय क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुशासित और निष्पक्ष संचालन कर दर्शकों और आयोजकों का भी दिल जीत लिया।
उन्होंने बताया कि, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नेपाल की टीम वीरगंज और भारत की टीम एजी पटना के बीच खेला गया। इसमें भी दोनों रेफरी ने निर्णायक भूमिका निभाई। खेल उद्घोषक ने कहा कि, यह सफलता न केवल मुंगेर फुटबॉल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि जिले के युवा खिलाड़ियों और रेफरी के लिए भी एक मील का पत्थर एवं मार्गदर्शक है। खेल जगत को उम्मीद है कि, आगे भी मुंगेर के खिलाड़ी और रेफरी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम इसी तरह ऊंचा करते रहेंगे। इनकी इस उपलब्धि पर बिहार रेफरी इंचार्ज सतेंद्र कुमार, मुंगेर रेफरी इंचार्ज रजी अहमद, अरविंद यादव एवं प्रवीण शंकर सिंह सहित जिले के तमाम खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और दोनों रेफरी को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।