मुंगेर विवि के कर्मचारियों ने कुलपति को सौंपा 9 सूत्री मांगपत्र
मुंगेर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति प्रो संजय कुमार से 9 सूत्री मांगपत्र सौंपा। महासंघ के मंत्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि कुलपति ने सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया है। यदि मांगों पर शीघ्रता...

मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मुंगेर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कुलपति प्रो संजय कुमार से मिला और उन्हें 9 सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री रविन्द्र कुमार ने किया।
मांगपत्र सौंपने के बाद श्री कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, कुलपति ने सभी मांगों पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया है, लेकिन यदि इन मांगों पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कर्मचारी लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। समय रहते समाधान नहीं होने पर महासंघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
1. प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन निर्धारण कर मार्च 2025 से भुगतान शुरू किया जाए एवं रिक्त पदों पर पुनः प्रोन्नति की प्रक्रिया चलाई जाए।
2. सामूहिक बीमा एवं कर्मचारी कल्याण कोष का अविलंब भुगतान किया जाए।
3. सेवानिवृत्त कर्मियों को छठे वेतनमान के आधार पर दी जा रही पेंशन को सातवें वेतनमान में संशोधित कर अंतर की राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए।
4. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों और राज्य सरकार के निरस्त आदेशों के आलोक में, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित वेतनमान के अनुसार वेतन व पेंशन भुगतान किया जाए।
5. सीनेट का चुनाव मई के दूसरे सप्ताह में कराया जाए और उसके बाद सिन्डिकेट चुनाव भी संपन्न किया जाए।
6. अनुकम्पा आधारित नियुक्तियों की प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए।
7. एसीपी/एमएसीपी लाभार्थियों का वेतन निर्धारण अधिसूचना जारी कर शीघ्र किया जाए।
8. संविदा कर्मियों के मानदेय में उपयुक्त वृद्धि की जाए।
9. छुट्टी के दिनों में कार्यरत कर्मियों को अल्पाहार के लिए नकद भुगतान की अधिसूचना राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर पर जारी की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।