देह व्यापार में सिराज सहित पत्नी, बच्चे व दामाद भी शामिल
सहरसा पुलिस ने डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर बटराहा के रेड लाइट एरिया से 16 वर्षीय नेपाली नाबालिग को मुक्त कराया है। लड़की ने सिराज नट और उसके परिवार पर जबरदस्ती देह व्यापार कराने का आरोप लगाया...

सहरसा, नगर संवाददाता । डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर सहरसा पुलिस ने अन्य विभागों के सहयोग से बटराहा स्थित रेड लाइट एरिया से नेपाल की 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को मुक्त करा लिया है। मुक्त हुई लड़की ने पुलिस को गिरफ्तार बिचौलिया सिराज नट और उसके परिवार के द्वारा जबरदस्ती देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। जिसके बाद लड़की के बयान पर गिरफ्तार सिराज नट, उसकी पत्नी और सीतामढ़ी निवासी सिराज नट दामाद के खिलाफ भी देह व्यापार कराने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। काउंसलिंग के दौरान नाबालिग लड़की ने कई जानकारी दिया है। सहरसा रेड लाइट एरिया में नाम बदलकर रह रही नाबालिग लड़की के पिता राज मिस्त्री का काम करते थे। जबकि उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है।नाबालिग लड़की ने बताया कि वह जब 10 वर्ष की थी। तब वह अपने माता-पिता के साथ पटना गई थी। जहां ट्रेन छूट जाने के कारण वह अपने माता-पिता से बिछड़ गई। तब वहीं एक महिला एवं एक पुरुष ने उसे घर पहुंचा देने का आश्वासन दिया। आश्वासन देकर उसे सीतामढ़ी लाया। जहां लड़की को सिराज नट के दामाद सीतामढ़ी बौआ टोला निवासी बिलो खलीफा के पुत्र मो लाडला के हाथों बेच दिया।लाडला ने करीब डेढ़-दो साल घर में रखकर नाबालिग लड़की से घर का काम करवाया।लड़की ने बताया कि लाडला ने एक बार देह व्यापार करने पर मजबूर कर दिया था। इसी दौरान सीतामढ़ी में छापामारी के बाद लाडला ने बाद में उसे अपने ससुर भारतीय नगर बटराहा निवासी कारी खलीफा के पुत्र सिराजनट के हवाले करते हुए कहा कि इसे ले जाइए और ले जाकर घर का काम-काज करवाइयेगा।सहरसा में करीब एक डेढ़ साल तक लड़की से घर का काम करवाने के बाद सिराज नट ने साल भर पहले उससे देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया। इसी बीच मौका पाकर नाबालिग लड़की ने डायल 112 पर कॉल कर दिया। जिसके बाद प्रशासन ने नाबालिग लड़की को बरामद किया। लड़की ने बताया कि सिराज नट के परिवार में उनकी पत्नी रहिमा खातून तथा उनकी बेटी के साथ ही रह रही थी। रहिमा खातुन लड़की के देह व्यापार से मिलने वाले लगभग 10 ग्राहकों से प्राप्त होने वाले लगभग ढाई से 3 सौ रूपया प्रति ग्राहक अपने पास रख लेती थी।जबकि लड़की को सिर्फ खाना और वर्ष में एक बार कपड़ा देती थी। मुक्त लड़की ने बताया कि उसके साथ सिराज नट की बेटी द्वारा मारपीट भी की जा रही थी।सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। लड़की के परिजनों से सम्पर्क किया गया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।