श्रीमद्भागवत कथा सह हरिनाम संकीर्तन को निकली भव्य कलश यात्रा
दिग्घी गांव में पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह हरिनाम संकीर्तन के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह और कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जल पूजन के बाद कलशों...

चितरा प्रतिनिधि दिग्घी गांव में पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह हरिनाम संकीर्तन को लेकर बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बता दें कि कलश शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर व हरि मंदिर से प्रारंभ करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया। इसके पूर्व गांव के दुर्गा मंदिर के निकट तालाब में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत जल पूजन किया गया। उसके बाद कलशों में पवित्र जल भरकर कलश शोभायात्रा आरंभ की गई। उसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए हरि मंदिर के सामने कलश यात्रा समापन किया गया। साथ ही पंडितों द्वारा पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किया गया और हरिनाम संकीर्तन का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, यजमान अजीत महतो धर्मपत्नी मीरा देवी, अयोध्या से आए अमन शास्त्री, बलराम पांडेय, प्रवीण महतो, सुरेंद्र महतो, उमेश महतो, वार्ड सदस्य विवेक महतो, संजय महतो, अजीत महतो, विनोद बिहारी महतो, मानिक महतो, विभीषण महतो, देवेंद्र महतो, सोनू चौधरी, रंजीत महतो, सरोज महतो, महादेव महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।