देवघर में आज से नहीं चलेंगी प्राईवेट बसें
देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। इससे 200 बसों का परिचालन बंद होने से 20 हजार यात्रियों को परेशानी...

देवघर कार्यालय संवाददाता पुराना मीना बाजार अवस्थित प्राइवेट बस स्टैंड बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के निर्णय का देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। प्रशासनिक निर्णय के अनुसार 10 अप्रैल गुरुवार से प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) में शिफ्ट करना है। अब वहीं से सारी बसों का परिचालन होना है। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उधर, बस ऑनर्स एसोसिएशन ने स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में बुधवार को आपातकालीन बैठक कर सर्वसम्मति से गुरुवार से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर अध्यक्ष व महामंत्री की ओर से संतालपरगना आयुक्त, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस अधक्षक व जिला परिवहन पदाधिकारी को भी पत्राचार कर सूचना दे दी गयी है। एसोसिएशन के निर्णय पर हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और आने वाली करीब 200 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल तक के लिए बंद रहेगा। इससे करीब 20 हजार से अधिक यात्रियों के प्रभावित होने की संभावना जतायी जा रही है। बुधवार शाम स्थानीय सुविधा होटल में जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक के बाद हड़ताल की घोषणा की गई। पत्रकारों से बात करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेशानंद झा और महामंत्री विनोद झा ने संयुक्त रूप से बताया कि हड़ताल अवधि में एक भी प्राईवेट बसों का परिचालन नहीं होगा। अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा कि सारी बसों को हमलोग खड़ी रखकर प्रशासन के निर्णय का विरोध करेंगे।
हर दिन 20 हजार यात्री प्राइवेट बस स्टैंड से करते हैं सफर: एसोसिएशन के मुताबिक हर दिन 200 बसों से 20 हजार यात्री प्राइवेट बस स्टैंड से सफर करते हैं। यहां से रोजाना दुमका, गोड्डा, भागलपुर, बांका, सुल्तानगंज, गिरिडीह, मधुपुर, रांची, कोलकाता, पटना, आसनसोल, वर्द्धमान, सिउड़ी, पूर्णिया, मधेपुरा, सिलिगुड़ी, झाझा, जमुई, नवादा समेत बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों के लिए बस कनेक्टिविटी है। लेकिन हड़ताल की घोषणा के कारण दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं की भी परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि देवघर में सरकारी बसों का परिचालन नहीं होता है।
हड़ताल से आमलोगों के साथ तीर्थयात्रियों की भी बढ़ेगी परेशानी : बसों की हड़ताल से आमलोगों के साथ तीर्थयात्रियों की परेशानी भी बढ़ेगी। तीर्थनगरी होने के कारण देवघर में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद अधिकांश श्रद्धालु बसों से ही बासुकीनाथ जाना पसंद करते हैं। अब बसों की हड़ताल के निर्णय से तीर्थयात्रियों को आने वाले कुछ समय तक काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। ऑटो, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहन चालक मनमाना किराया भी वसूल करेंगे, इसकी संभावना काफी अधिक बढ़ जाएगी।
पीआईएल दायर, प्रशासन को यथास्थिति बनाए रखना चाहिए : दिनेशानंद
बस स्टैंड शिफ्टिंग के विरोध में झारखंड हाईकोर्ट में एसोसिएशन की ओर से पीआईएल दायर कराया गया है, जो एक्सेप्ट भी हो गया है। ऐसे में जब तक हाईकोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक प्रशासन को यथा स्थिति बनाए रखना चाहिए। बगैर एसोसिएशन को विश्वास में लिए प्रशासनिक स्तर पर लिए गए इस निर्णय के कारण बस मालिकों ने सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। अब हड़ताल अवधि में यात्रियों को होने वाली असुविधा और परेशानियों के लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार होगा। आईएसबीटी न तो बस मालिकों, कर्मियों और ना ही यात्रियों के लिए स्टैंड के लिए उचित स्थान है। बीच शहर में स्टैंड होने के बावजूद दिनदहाड़े छिनतई, झपटमारी हो जाती है, ऐसे में 8 किलोमीटर दूर नये स्टैंड में यात्रियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी। खासकर रात के समय महिलाओं का आवागमन सुरक्षित नहीं रहेगा।
दिनेशानंद झा, अध्यक्ष
देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन।
शहर से दूर है बाघमारा आईएसबीटी, यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा : विनोद
बाघमारा आईएसबीटी से बसों के परिचालन से यात्रियों को परेशानी होगी और प्रशासन के गलत निर्णय के कारण यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। साथ ही सुरक्षा का भी खतरा है। क्योंकि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है। प्रशासन तत्काल प्राईवेट बस स्टैंड के स्थानांतरण के निर्णय को वापस ले। आईएसबीटी का उपयोग तीर्थयात्रियों की बसों के लिए हो। प्रशासन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी से बसों के परिचालन से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। जबकि बसों का रूट निर्धारित है और उसी के अनुसार वन-वे बसों का परिचालन कराया जा रहा है। बावजूद गलत आरोप लगाते हुए नियम विपरीत निर्णय लिया गया है।
विनोद झा, महामंत्री
देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।