जिप की 36 हाटों की बंदोबस्ती 21 को होगी
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने जारी की आम सूचना भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला परिषद की 36 फलकर और हाटों की बंदोबस्ती 21 अप्रैल को होगी। इन सैरातों की बंदोबस्ती सफल नहीं होने पर 22 और 24 अप्रैल को भी कार्रवाई हो सकेगी। इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने आम सूचना जारी की है। जानकारी के मुताबिक नाथनगर में कजरैली हाट, शाहकुंड में सजौर हाट, दासपुर हाट व रामपुरडीह हाट, पचरुखी हाट, सबौर में ढंढनिया हाट, बगडेर फलकर, सबौर छोटी हाट और सबौर में ढंढनिया हाट सड़क के पास की दुकानें, जगदीशपुर में शाहजंगी मवेशी हाट, कहलगांव में तीनटंगा आढ़त खूंटा गड़ाई, नंदलालपुर हाट, एकडारा हाट, सन्हौला में अमडंडा हाट, सनोखर हाट, साहूपारा मवेशी हाट, सनोखर अड़गड़ा, पीरपैंती हाट आजार, श्रीरामपुर हाट गोविंदपुर, नवगछिया में बट्टी बाजार आढ़त रसलपुर मक्खातकिया, खरीक में राजस्व हाट, महादेवपुर जहाज घाट, सलेमपुरी अलालपुर, बिहपुर में बभनगामा हाट, बिहपुर हाट, झंडापुर हाट, भ्रमरपुर जलकर, जमालपुर रेलवे गुमटी जलकर, नारायणपुर में मधुरापुर हाट, बीरबन्ना चौक जलकर, रंगरा चौक मे पथरघट्टा घाट और सुल्तानगंज में अब्जूगंज राजस्व हाट की बंदोबस्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।