School Inspections Conducted in Bhagalpur 37 Schools Evaluated for Academic and Administrative Improvements गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSchool Inspections Conducted in Bhagalpur 37 Schools Evaluated for Academic and Administrative Improvements

गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर स्कूलों का निरीक्षण शुरू, पहले दिन 37 की हुई जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य मुख्यालय की ओर से नए सत्र में स्कूलों के निरीक्षण किये जाने के निर्देश के बाद बुधवार को जिलेभर के 37 स्कूलों का रैंडमली निरीक्षण किया गया। हालांकि इस दौरान स्कूलों में सारी व्यवस्थाएं संतोषजनक ही मिलीं। दरअसल, स्कूलों में शैक्षणिक समेत अन्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर राज्य मुख्यालय की ओर से अब स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग केंद्रीयकृत तरीके कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा किया जा रहा है। इधर, जिला स्तर पर निरीक्षण की मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण कोषांग का गठन किया गया है।

जिला स्तर पर बनाया गया निरीक्षण कोषांग

स्कूल निरीक्षण के क्रम में पहले दिन बच्चों की उपस्थिति, विद्यालयों में शिक्षकों की मौजूदगी, बच्चों का नामांकन, मध्याह्न भोजन की स्थिति और विद्यालय परिसर में संचालित गतिविधियों की जांच की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्कूलों की निरीक्षण कार्य शुरू हुआ है। निरीक्षण की रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, ताकि मुख्यालय आसानी से उसका अवलोकन कर सकेगा। उन्होंने शहरी क्षेत्र के इंटरस्तरीय राजकीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। डीईओ ने बताया कि निरीक्षण कोषांग में कार्यक्रम पदाधिकारी शिवकुमार वर्मा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। तकनीकी तौर पर एसीपी मनोज कुमार शाही, ओमप्रकाश ठाकुर, समीर कुमार और धीरज कुमार को भी कोषांग में रखा गया है। इधर, जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) ने पांच, कार्यक्रम पदाधिकारी ने तीन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने तीन तथा प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने कुल 25 स्कूलों का निरीक्षण किया। अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर रोजाना अपलोड होने वाली इन निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी पाए जाने वाले स्कूलों पर जिला निरीक्षण कोषांग कार्रवाई करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।