स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन देने में डीआरसीसी अब पहले स्थान पर
मुंगेर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) ने बिहार में 34वें स्थान से पहले स्थान पर पहुंचकर युवा योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। इसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम और...

मुंगेर। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) राज्य में 34 वें स्थान से अब शीर्ष पर आ गया है। जबकि रैंकिंग में दूसरे स्थान पर अररिया और तीसरे स्थान पर शेखपुरा ने जगह बनाई है। डीआरसीसी के माध्यम से शक्षिति युवाओं के लिए तीन प्रमुख योजना संचालित की जा रही हैं। युवाओं के लिए यह लाभकारी साबित हो रहा है। इसके माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम और मुख्यमंत्री नश्चिय स्वयं सहायता भत्ता योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार की ओर से सात नश्चिय में एक नश्चिय आर्थिक हल, युवाओं का बल कार्यक्रम चला रहा है। इन योजनाओं से जोड़ने को लेकर शक्षिति युवाओं के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। युवाओं की सुविधा के लिए केंद्र में काउंटर की व्यवस्था की गई है।
दो अक्टूबर 2016 को योजना की हुई थी शुरुआत: मुंगेर जिले में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं की शुरूआत 2 अक्टूबर 2016 को की गयी थी। सरकार की ओर से युवा वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनर्भिर बनाने के उद्देश्य से तीन योजना शुरू की गई। जिसमें मुख्यमंत्री नश्चिय स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व कुशल युवा कार्यक्रम संचालित किया गया। जो शक्षिति युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। गरीब परिवार भी बच्चों को उच्च शक्षिा दिलाने के लिये डीआरसीसी से अधिकतम चार लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
डीआरसीसी में 6622 छात्र और छात्राओं को मिला लाभ: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिये डीआरसीसी में अब तक 6622 छात्र व छात्राओं को योजना का लाभ मिला है। छात्रों के बीच 118 करोड़ 48 लाख 77 हजार 6890 रुपये ऋण के रुप में वितरित किये गए। वहीं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कुल 12795 लाभुकों को कुल 17 करोड़ 21 लाख रुपये वितरित किये गए। डीआरसी प्रबंधक सुनीरा प्रसाद ने बताया कि सभी कमर्यिों तथा जिला प्रशासन के सहयोग से डीआरसीसी स्थापना काल के बाद पहली बार इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। कहा कि यह उपलब्धि 31 मार्च के आधार पर है। जबकि कुशल युवा प्रोग्राम कार्यक्रम के तहत हजारों युवा-युवतियों को प्रशक्षिण देकर योग्य बनाया है। डीआरसीसी अपने लक्ष्य को 107 प्रतिशत से भी अधिक पूरा कर चुकी है।
कोट: डीआरसीसी की ओर से किये जा रहे बेहतर कार्य के बल पर पहली बार जिला 34 वें स्थान से पहले स्थान पर पहुंची है। यह जिले के लिये गौरव की बात है। छात्र-छात्राओं ने डीआरसीसी की योजनाओं में बढ़-चढ़कर हस्सिा लिया। आशा व्यक्त करता हूं कि आगे भी जिले के छात्र और छात्राएं उच्च शक्षिा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेंगे। -अजीत कुमार सिंह , डीडीसी मुंगेर।
कोट: सरकार के उद्देश्य की पूर्ति के लिये डीआरसीसी अपने कार्यक्रमों को लाभुकों तक पहुंचाने का काम कर रही है। अबतक काफी संख्या में युवाओं ने डीआरसीसी से संचालित योजनाओं का लाभ लिया है। डीआरसीसी अपने लक्ष्य को सौ प्रतिशत से भी अधिक पूरा कर रही है।-सुनीरा प्रसाद, प्रबंधक डीआरसीसी मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।