Police Recover 52 Stolen Batteries Near Kharhiya-Pipra Halt रेलवे पावर कंट्रोल रूम से चोरी की गई 52 बैट्री बरामद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Recover 52 Stolen Batteries Near Kharhiya-Pipra Halt

रेलवे पावर कंट्रोल रूम से चोरी की गई 52 बैट्री बरामद

असरगंज पुलिस ने खड़िया-पिपरा हॉल्ट के समीप पावर सप्लाई रूम से चुराई गई 55 बैटरी में से 52 बैटरी बरामद की। यह बैटरी अद्रास गांव के पास पुल के नीचे मिलीं। चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 29 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे पावर कंट्रोल रूम से चोरी की गई 52 बैट्री बरामद

असरगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज-जमालपुर रेलखंड के खड़िया-पिपरा हॉल्ट के समीप पावर सप्लाई रूम से चोरी की गई 55 में से 52 बैट्री को पुलिस ने असरगंज थानाक्षेत्र अतर्गत अद्रास गांव के समीप पुल के नीचे से बरामद की। असरगंज अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद हसीब, सुल्तानगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर, सब इंस्पेक्टर पीयूष कुमार सहित पांच सदस्यीय टीम ने बैट्री बरामद की। रेल पुलिस ने असरगंज पुलिस के सहयोग से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि 26 अप्रैल को खड़िया- पिपरा हॉल्ट स्थित पावर सप्लाई रूम से चोरों ने 55 बैट्री की चोरी कर ली थी। सोमवार को मकवा पंचायत के सरपंच उदयानंद उदय ने असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय को पुल के नीचे बड़ी मात्रा में बैट्री रहने की सूचना दी। असरगंज पुलिस की सूचना पर सुल्तानगंज से पहंुची आरपीएफ ने पुल के नीचे से चुराई गई 55 में से 52 बैट्री बरामद की। चोरों का पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।