वक्फ संशोधन बिल का विरोध, काली पट्टी लगाकर पढ़ी अलविदा की नमाज
मुंगेर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों ने वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में काला बिल्ला लगाकर अलविदा की नमाज अदा की। नेताओं ने कहा कि यह कानून संविधान और देश के खिलाफ है, और यह...

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ईमारत शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं कई सामाजिक संगठनों की ओर से शुक्रवार को वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में काला बिल्ला लगाकर अलविदा की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर खानकाह रहमानी के सचिव आरिफ रहमानी ने कहा कि यह काला कानून का हम सब विरोध करते हैं। वक्फ की जमीन हमारे पूर्वजों ने दी है। हमसब इस पर मस्जिद, कब्रगाह मदरसा और कई चीज बना रखी है। इसे जबरदस्ती सरकार हड़पने की नीयत से इस कानून को लाकर हमारे पूर्वजों की दी हुई जमीन को छीनना चाहती है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। रजा कर्ण मीर कासिम समिति के अध्यक्ष जफर अहमद ने कहा कि यह काला कानून देश विरोधी एवं संविधान विरोधी है। हमारे पूर्वजों ने जिस जमीन को दिया है, आज सरकार इसे हड़पने की नीयत से काला कानून लाने जा रही है, जिसका हमसब विरोध करते हैं। कौशर कलाम अशरफ और सामाजिक कार्यकर्ता वकार ने कहा कि यह काला कानून किसी भी कीमत पर हमलोग अंतिम सांस तक पास नहीं होने देंगे। इस मौके पर मोहम्मद असलम, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद राजन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।