लंबित पड़े सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग
संग्रामपुर में रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने महावीर चौक पर एक आमसभा का आयोजन किया। इस सभा में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से सुल्तानगंज-देवघर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की...

संग्रामपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर रेल लाइन निर्माण संर्घष समिति की ओर से आमसभा का आयोजन कर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से सुल्तानगंज-देवघर भाया असरगंज- तारापुर, संग्रामपुर- कटोरिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की गई। आमसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के संयोजक मनोज साह ने कहा कि उक्त रेल लाइन योजना की स्वीकृति के बावजूद कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई है। सुल्तानगंज से तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर भाया कटोरिया होते हुए देवघर के लिए नई रेल लाइन की वर्षो पूर्व स्वीकृति के बाद भी अधर में अटका हुआ है। स्थानीय जनता को एनडीए की सरकार से इस नई रेल परियोजना के जल्द पूरा करने की उम्मीद है।
इस प्रस्तावित रेल लाइन के चालू हो जाने से न सिर्फ तारापुर संग्रामपुर रेल लाइन से जुड़ेगा बल्कि देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। आमसभा में भाजपा के प्रेमनीति भगत, उमाकांत साह, कुन्नू भगत, गुड्डू साह, कुश केशरी, ज्योति साह, विवेक यादव, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।