जेईई मेंस में जेएनवी के दो छात्रों ने बढ़ाया मान
जेईई मेंस परीक्षा-2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय रमनकाबाद के दो छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। सुमित कुमार ने 98.5 और आशीष कुमार अमन ने 88.8 पर्सेटाइल हासिल किया है। विद्यालय के प्राचार्य...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। जेईई मेंस परीक्षा-2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय रमनकाबाद के दो छात्रों ने बेहतर अंक के साथ विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय के दो छात्रों के जेईई मेंस में बेहतर परिणाम लाने पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय के मेधावी दोनों छात्रों ने इस बार जेईई मेंस की परीक्षा में आशा के अनुरूप परिणाम दिया है। जेईई मेंस परीक्षा में सुमित कुमार ने 98.5 और आशीष कुमार अमन ने 88.8 पर्सेटाइल प्राप्त की है। उन्होंने इन होनहार प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी इस स्वर्णिम शैक्षिक सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत साबित होगा। साथ ही उन्हें भविष्य में इसी तरह अन्य परीक्षाओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।