घर में घुसकर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
तारापुर में एक महिला ने अपने घर में घुसकर छेड़खानी करने और प्रतिरोध करने पर मारपीट कर जेवरात लूटने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसका पति मजदूरी करता है और वह बच्चों के साथ अकेली रहती...

तारापुर, निज संवाददाता। घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने, प्रतिरोध करने पर मारपीट कर जेवरात लूट लेने से संबंधित केस एक महिला ने तारापुर थाना में दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और वह अपने छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है । गांव के ही राजा कुमार 10 अप्रैल को बच्चों की लड़ाई में घर में घुस गया एवं छेड़खानी का प्रयास किया। प्रतिरोध करने पर दीवार से मेरा सर टकराकर फट गया। इस बीच में उसके पिता एवं अन्य लोग भी घर में आकर मारपीट किया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की तहकीकत की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।