थानों के साथ शिक्षा कार्यालय में भी नियुक्त होंगे सहायक उर्दू अनुवादक
मुजफ्फरपुर में 3306 सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति होगी। इसमें थानों में 10, प्रखंड कार्यालयों में 1068 और अंचल कार्यालयों में 537 पद शामिल हैं। उर्दू भाषी क्षेत्रों में विशेष रूप से नियुक्ति की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। थानों के साथ शिक्षा कार्यालय में भी सहायक उर्दू अनुवादक नियुक्त होंगे। मुजफ्फरपुर समेत सूबे में 3306 पदों पर नियुक्ति होगी।
जिले के थानों में 10 पदों पर उर्दू सहायक अनुवादक नियुक्त किए जाएंगे। पूर्णिया समेत चार जिले में थानों में 18-18 पदों पर नियुक्ति होगी। उर्दू निदेशालय ने इसे लेकर रिक्ति की सूची जारी की है। अपर मुख्य सचिव ने भी इसे लेकर निर्देश दिया है। विभिन्न विभागों के कार्यालयों में सृजित होने वाले इन पदों पर वार्षिक व्यय दो अरब 13 करोड़ 47 लाख रुपये हैं।
प्रखंड कार्यालयों में 1068 और अंचल कार्यालय में 537 पदों को मिली स्वीकृति
विभागवार किस कार्यालय में कितने पद दिए गए हैं, इसकी सूची जारी की गई है। इसमें सबसे अधिक 534 प्रखंड कार्यालयों में 1068 सहायक उर्दू अनुवादक नियुक्त होंगे। एक प्रखंड में दो-दो पद दिए गए हैं। मुजफ्फरपुर में 16 प्रखंड में 32 पद निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह जिले समेत सूबे के 537 अंचल कार्यालय में 537 पद दिए गए हैं। नगर निगम जिला मुख्यालय में एक-एक पद यानि सूबे में 38 पद रहेंगे। इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय में 202 पद दिए गए हैं।
उर्दू भाषी बहुल क्षेत्रों के थानों में डीएम के माध्यम से होगी नियुक्ति:
उर्दू भाषी बहुल क्षेत्रों के थानों में विशेष तौर पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर जिला पदाधिकारी के जरिए नियुक्ति होगी। सूबे में 240 पद इन क्षेत्रों में अवस्थित थानों के लिए दिये गये हैं। इनमें मुजफ्फरपुर के 10 थाने चिन्हित हैं। पूर्वी चंपारण में 15, मधुबनी में 15, सीतामढ़ी में 12, गया में 10, दरभंगा में 15 पद ऐसे थानों में दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी समाहरणालय में क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 304 पद सृजित किए गए हैं। इन पदों पर भी डीएम के माध्यम से नियुक्ति होगी। सभी अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मिलाकर 161 पद दिए गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूबे में कुल 80 पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा सभी आयुक्त कार्यालय में 9 पद दिए गए हैं। अन्य विभागों के कार्यालय में एक से चार पद तक दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।