मोतीपुर बैंक लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार
मोतीपुर में बैंक ऑफ इंडिया की लूट के मामले में फरार पुनीत कुमार उर्फ पूतना को पुलिस ने नारियार चौक से गिरफ्तार किया। उसने 2020 में बैंक लूट में भाग लिया था। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल...

मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया की मोतीपुर शाखा में लूट मामले में फरार चल रहे बरौनी के तेघरा निवासी पुनीत कुमार उर्फ पूतना को पुलिस और एसआईटी की टीम ने थाना क्षेत्र के नारियार चौक से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे मंगलवार केा कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने पुनीत की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्ष 2020 में बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े मोतीपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को हथियार के बल पर लूटपाट की थी। इसमें में पुनीत भी शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।