सकरा इलाके का टॉप टेन शातिर सोनू को एसटीएफ ने दबोचा
मुजफ्फरपुर में सकरा थाने के पिपरी चौक पर 20 जुलाई 2023 को एक लूट के मामले में वांटेड अपराधी सोनू को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। सोनू पर लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसे...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकरा में गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में वांटेड टॉप टेन की सूची में शामिल शातिर को सोनू को बिहार एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस टीम ने सदर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। सकरा थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। शातिर सोनू मूल रूप से सकरा थाने के सरैया का निवासी है। उसके खिलाफ लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि सकरा थाना के पिपरी चौक के निकट 20 जुलाई 2023 को लूट के दौरान बाइक सवार को गोली मार दी थी। करजा थाना के मंसूरपुर चमरुआ निवासी मो. आजाद और उसका छोटा भाई मो. साहिल ताजपुर से बाइक से आ रहे थे। उसका पीछा कर चार अपराधियों ने पिपरी चौक के पास घेर लिया। उसकी बाइक, पर्स और मोबाइल छीनने का अपराधियों ने प्रयास किया। इस पर साहिल ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी थी। इसके साथ ही मो. आजाद के सिर पर पिस्टल से मारकर जख्मी कर दिया था। इस तरह लूट को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में पुलिस ने सोनू एवं उसके तीन साथियों को चिह्नित किया था। लेकिन, वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। वांटेड सोनू को टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था। जिसके बाद बिहार एसटीएफ उसके पीछे लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।