भाजपा नेता देवांशु किशोर पर कोर्ट में परिवाद
मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता देवांशु किशोर के खिलाफ वकील अरुण कुमार शुक्ला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। उन पर सोशल मीडिया पर वकीलों के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है। सुनवाई...

मुजफ्फरपुर, प्रसं.। भाजपा नेता देवांशु किशोर के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। उनपर सोशल मीडिया पर वकीलों के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। बीबीगंज आनंदपुरी वार्ड आठ के निवासी अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला ने काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर निवासी भाजपा नेता देवांशु के खिलाफ परिवाद दाखिल कराया है। इसके ग्रहण के बिंदु पर आठ मई को सुनवाई होगी। वकील ने आरोप लगाया है कि वह बीते 28 अप्रैल को अपने चैंबर में सोशल मीडिया देखने के दौरान उनकी नजर देवांशु के पोस्ट पर पड़ी। इसमें बार एसोसियशन चुनाव के मद्देनजर वकीलों के खिलाफ टिप्पणी लिखी गई थी।
पोस्ट पढ़कर वह काफी दुखी और मर्माहत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।