Mushtaq married posing as Sunil murder girlfriend slit throat threw head in canal Rudrapur forced her to convert मुश्ताक ने सुनील बनकर रचाई शादी, रुद्रपुर की प्रेमिका का गला काटकर सिर नहर में फेंका; धर्मांतरण भी कराया, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Mushtaq married posing as Sunil murder girlfriend slit throat threw head in canal Rudrapur forced her to convert

मुश्ताक ने सुनील बनकर रचाई शादी, रुद्रपुर की प्रेमिका का गला काटकर सिर नहर में फेंका; धर्मांतरण भी कराया

दिसंबर में उनकी बहन ने पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मुश्ताक पर शक जताया था। इसके बाद से पुलिस जांच में लगी थी। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, खटीमा, हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
मुश्ताक ने सुनील बनकर रचाई शादी, रुद्रपुर की प्रेमिका का गला काटकर सिर नहर में फेंका; धर्मांतरण भी कराया

उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाली पूजा मंडल का उसके प्रमी से बेरहमी से उसका मर्डर कर दिया। हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन रिलेशन में रहते हुए मुश्ताक ने नाम बदलकर उसके साथ शादी रचाई। दूसरी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसने शादी कर ली।

पूजा के दबाव बनाने पर उसका मर्डर कर दिया। सिर को धड़ से अलग कर नहर में फेंक मुश्ताक फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी का गिरफ्तार कर लिया है। पांच महीने से लापता नानकमत्ता की 38 वर्षीय पूजा मंडल की उसके प्रेमी मुश्ताक ने नृशंस हत्या कर दी।

बेरहमी से पूजा का गला काटकर उनका धड़ और शव अलग-अलग कट्टे में रखकर नहर में फेंक दिया। पूजा हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करती थीं और नवंबर 2024 से लापता थीं।

दिसंबर में उनकी बहन ने पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मुश्ताक पर शक जताया था। इसके बाद से पुलिस जांच में लगी थी। कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया।

हरियाणा पुलिस ने खटीमा पुलिस की मदद से युवती का धड़ नहर से बरामद किया, जबकि सिर खबर लिखे जाने तक नहीं मिला था। मूलरूप से नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा मंडल का 2019 में अपने पति से तलाक हो गया था।

पूजा के दो बच्चे अपने पिता के साथ शक्तिफार्म में ही रहते हैं। इसके बाद पूजा स्पा सेंटर में काम करने के लिए गुरुग्राम चली गईं। यहीं टैक्सी चालक सितारगंज निवासी मुश्ताक से उनकी मुलाकात हुई और एक ही राज्य और जिले के होने के कारण दोनों करीब आ गए। इसके बाद दोनों गुरुग्राम में करीब डेढ़ वर्ष तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली।

इधर, मुश्ताक ने पूजा को बगैर बताए किच्छा से दूसरी शादी भी कर ली। इसकी खबर जब पूजा को लगी तो नवंबर 2024 में यह मामला सितारगंज कोतवाली पहुंचा। तब पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मुश्ताक ने पहचान छिपाकर उससे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है।

मुश्ताक ने खुद को सुनील बता की थी शादी

पूजा ने नवम्बर 2024 में पुलिस व जांच अफसरों को बताया था कि वर्ष 2022 में मुश्ताक ने अपने को सुनील यादव बताकर उनके साथ शादी की। बाद में उनका धर्मांतरण करवा दिया। दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की। बाद में पूजा मुश्ताक के साथ हरियाणा चली गई और कुछ दिन बाद ही लापता हो गई।

शादी का विरोध मुश्ताक को गुजरा नागवार, काट दिया पूजा का गला

पूजा और मुश्ताक के बीच प्रेम संबंध की शुरुआत 2022 में रुद्रपुर में हुई। मुश्ताक चकरपुर कुटरी में पंक्चर की दुकान चलाता था। एक दिन रुद्रपुर में पूजा और मुश्ताक की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद धीरे-धीरे मुश्ताक ने पूजा से नजदीकी बढ़ा ली और दोनों गुरुग्राम चले गए। जहां पूजा एक स्पा सेंटर में काम करने लगी और मुश्ताक एक कैब चलाने लगा।

पुलिस का कहना है कि हरियाणा में रहने के दौरान दोनों आपस में मिलते रहते थे। मामले में नया मोड़ तब आया, जब मुश्ताक ने दो नवंबर 2024 को सितारगंज आकर किच्छा की लड़की से शादी कर ली। इसकी जानकारी जब पूजा को हुई तो वह इसको बर्दाश्त नहीं कर सकी। वह सितारगंज आ गई। पूजा के आने की तारीख आठ नवंबर के आसपास बताई जा रही है।

पूजा ने सितारगंज आने के बाद मुश्ताक के सामने शादी को लेकर काफी हंगामा किया। बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन पूजा जिस धोखे से गुजर रही थी, उसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। पूजा के नहीं मानने पर मुश्ताक उसे रास्ते से हटाने का मन बना चुका था।

इसलिए वह पूजा को इस्लामनगर निवासी अपनी बहन के यहां लेकर आया। पूजा को यहां लाकर भी समझाता रहा। रात के समय पूजा को घुमाने के बहाने कंजाबाग नदन्ना नहर की ओर लेकर आया। यहां पूजा का सिर धड़ से अलग कर शव को ठिकाने लगा दिया।

कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि लड़की और आरोपी मुश्ताक के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। वह शादी नहीं करना चाहता था। प्रकाश में यह आया है कि युवक ने एक अन्य युवती से विवाह कर लिया है। प्रेमिका के विरोध करने के कारण मुश्ताक ने उसकी हत्या कर दी। हरियाणा पुलिस चार माह से आरोपी की तलाश कर रही थी। -

हत्याकांड में और लोग भी हो सकते हैं शामिल

पूजा की गला काटकर हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद सिर को एक कट्टे में पत्थर और मिट्टी में भरकर नाले में फेंका गया, जबकि धड़ को एक चादर में लपेट कर कट्टे में भरकर नाले में फेंका गया। अंदाजा लग रहा है कि इस हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।

हत्या के एक महीने बाद दर्ज हुई गुमशुदगी

पुलिस ने बताया कि पूजा की 19 दिसम्बर 2024 को थाना सेक्टर पांच गुरुग्राम हरियाणा में उसकी बहन प्रमिला विश्वास ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जबकि हत्यारोपी ने बताया कि उसने पूजा की हत्या 16 नवंबर की रात को कर दी थी। बुधवार को हरियााण पुलिस मुश्ताक को लेकर खटीमा पहुंची। निशानदेही पर ढाई बजे नाले से युवती का एक कट्टे में चादर में लिपटा सड़ा-गला धड़ बरामद किया।

पूजा ने प्लॉट दिलाया, जेवर बनाए, बाइक दी

मृतका पूजा के भाई असित विश्वास ने बताया कि उसकी बहन प्रमिला विश्वास ने ही 19 दिसंबर 2024 को बहुत प्रयास के बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस हरियाणा में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी।

इस बीच वह अपनी बहन को बहुत जगह खोजते रहे। गुरुग्राम से दबाव बनने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद क्षेत्र की पुलिस ने उन्हें बहुत सहयोग किया। चार माह से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी अक्सर नेपाल फरार हो जाता था।

मेलाघाट भारत नेपाल सीमा तक लोकेशन आती थी, उसके बाद लोकेशन नहीं आती थी। असीत ने बताया कि उसकी बहन चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी। हरियाणा में काम करते हुए उसने जो भी रुपया कमाया, उससे मुश्ताक के लिए सितारगंज गौरीखेड़ा में प्लॉट खरीदा, जहां आज मुश्ताक का मकान है। सोने के जेवर और बाइक भी खरीद कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।