केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण को किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर में भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के तहत निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी समेत कई नेताओं को सम्मानित किया। रंजन कुमार ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की तपस्या का...

मुजफ्फरपुर। भाजपा के 46वें स्थापना दिवस को लेकर चल रहे पखवाड़े के तहत सोमवार को निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी को उनके सिकंदरपुर स्थित आवास पर सम्मानित किया। रंजन कुमार ने कहा कि भाजपा का यह सफर राष्ट्रहित और विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की कठिन तपस्या का परिणाम है। डॉ. राजभूषण ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ही नहीं, बल्कि एक ऐसा संगठन बन चुकी है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मेयर निर्मला साहू, भाजपा नेता भोला चौधरी, राजदेव पासवान को भी उनके आवास पर सम्मानित किया गया। मौके पर धनंजय झा, आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, संतोष साहेब, राहुल वर्मा, आदित्य कश्यप मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।