Court Issues Permanent Arrest Warrant for Drug Trafficker Sunny Kumar in Muzaffarpur भगवानपुर हाईस्कूल के पास स्मैक बेचने वाले सन्नी पर रेड वारंट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCourt Issues Permanent Arrest Warrant for Drug Trafficker Sunny Kumar in Muzaffarpur

भगवानपुर हाईस्कूल के पास स्मैक बेचने वाले सन्नी पर रेड वारंट

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में स्मैक बिक्री के गिरोह के प्रमुख सन्नी कुमार के खिलाफ कोर्ट ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वह जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से न्यायालय में पेश नहीं हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर हाईस्कूल के पास स्मैक बेचने वाले सन्नी पर रेड वारंट

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के भगवानपुर हाईस्कूल के आसपास स्मैक बिक्री का गिरोह चला रहे यादव नगर निवासी तूफानी राय के पुत्र सन्नी कुमार के खिलाफ कोर्ट ने रेड वारंट जारी किया है। उसे विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने स्मैक धंधे के मामले में स्थाई रूप से फरार घोषित कर दिया है।

सन्नी जमानत पर जेल से छूटने के बाद लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हुआ है। उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की आदेश भी जारी है। सदर थाने की पुलिस न तो सन्नी की तलाश कर पा रही है और न ही उसकी कुर्की जब्त कर रही है। स्थानीय सूत्रों की माने तो सन्नी अब भी इलाके में सक्रिय है।

सदर थाना के तत्कालीन थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने सन्नी और उसके साथी पारू थाना के दुखन सरैया गांव निवासी प्रकाश कुमार को रेवा रोड में यादव नगर के पास स्मैक के साथ 27 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि वह भगवानपुर हाईस्कूल गली व यादव नगर इलाके में घूम-घूमकर स्मैक बिक्री करता है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने पुराने आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात भी बताई। स्मैक जब्ती के बाद सन्नी और प्रकाश को तीन साल पहले जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल की गई। जमानत पर जेल से छूटने के बाद सन्नी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, इश्तेहार और कुर्की आदेश तक जारी किया। लेकिन, सन्नी के खिलाफ पुलिस ने दोबारा कार्रवाई नहीं की और नहीं उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण ही किया। न्यायाधीश ने आदेश में स्पष्ट किया है कि निकट भविष्य में सन्नी के हाजिर होने या उसके आत्मसमर्पण करने की उम्मीद नहीं है। इसलिए उसे स्थाई रूप से फरार घोषित किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।