पीएम के कार्यक्रम में जुटेंगे 10 जिलों के 25 हजार पंचायत प्रतिनिधि
मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा जिसमें 10 जिलों के 25,000 पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार ने प्रतिनिधियों...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में दस जिलों को 25 हजार पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मनाएंगे। पीएमओ से स्वीकृति के बाद सभी पंचायत प्रतनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
सूबे के जिन जिलों से पंचायत प्रतिनिधियों को पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा, उनमें अररिया के दो प्रखंड के 760, दरभंगा के 6120, मधेपुरा के 1360, मुजफ्फरपुर के 4080, सहरसा के 2040, समस्तीपुर के 1360, सीतामढ़ी के 680, सुपौल के 2520, पूर्वी चंपारण के 1080 व मधुबनी जिले के पांच हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि मधुबनी में जिस दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है, उस दिन राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया जाता है। राज्य सरकार ने पीएम के कार्यक्रम स्थल पर पंचायत प्रतिनिधियों को पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश संबंधित डीएम को दिया हे। पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रम स्थल पर सुबह आठ बजे पहुंचा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।