Wheat Prices Surge to 2600 per Quintal in Muzaffarpur Amid Increased Demand बारिश से बढ़ा गेहूं का भाव, खलिहान तक पहुंच रहे व्यापारी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWheat Prices Surge to 2600 per Quintal in Muzaffarpur Amid Increased Demand

बारिश से बढ़ा गेहूं का भाव, खलिहान तक पहुंच रहे व्यापारी

मुजफ्फरपुर में गेहूं की कटनी शुरू होने के साथ ही व्यापारी किसानों के पास पहुंच रहे हैं। बारिश के बाद गेहूं का भाव ₹2400 से बढ़कर ₹2600 प्रति क्विंटल हो गया है। इस बार औसत उत्पादन 50-70 किलो प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से बढ़ा गेहूं का भाव, खलिहान तक पहुंच रहे व्यापारी

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गेहूं की कटनी शुरू के साथ व्यापारी खरीदारी के लिए पहुंचने लगे है। छोटे-छोटे व्यापारी गांव में किसानों के घर और खलिहान तक पहुंच रहे हैं और अच्छा भाव भी दे रहे हैं। शुरुआत में गेहूं का भाव 2400 रुपये क्विंटल से शुरू हुआ था। इस बीच बारिश होने के बाद गेहूं का भाव बढ़कर 2600 रुपये पर पहुंच गया है।

व्यापारियों के अनुसार इस बार गेहूं का औसत उत्पादन 50-70 किलो प्रति कट्ठा हो रहा है। बारशि के बाद थोड़ा उत्पादन प्रभावित हुआ है। व्यापारी के अनुसार बाहर के स्टॉकिस्ट गेहूं की महंगाई बढ़ने की संभावना को देखते हुए शुरुआत से ही किसानों से महंगी कीमत पर गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनके पास ज्यादा भंडारण हो सके।

बाजार समिति में मिल रहा प्रति क्विंटल 2600

बाजार समिति के थोक व्यापारी रामरेखा चौधरी ने बताया कि इस बार सीजन में गेहूं की कीमत 2000-2200 रुपये क्विंटल रहने की उम्मीद थी। मगर शुरू से ही भाव में तेजी रहा। चार से पांच दिनों के लिए 2400 रुपये क्विंटल हुआ, उसके बाद कीमत बढती चली गई। वहीं, सरफुद्दीनपुर के व्यापारी सिद्धार्थ राज ने बताया कि इस बार जिले में गेहूं की खेती कम कर उसकी जगह किसानों ने मक्के की खेती अधिक की है। इस कारण गेहूं की कीमत शुरुआत से ही अधिक है।

खलिहान पहुंचकर व्यापारी कर रहे गेहूं की खरीदारी

झपहां के उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि पहली बार खलिहान तक व्यापारी गेहूं की खरीदारी को पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारी से पूछने पर बताया कि मोतिहारी के स्टॉकिस्ट हमलोगों को किसानों के घर और खलिहानों में जाने को कहा है। उनका कहना है कि 25-50 किसान अधिक भी मांगे तो खाली हाथ नहीं लौटना है। गेहूं का ज्यादा से ज्यादा भंडारण करनी है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं की मूल्य और अधिक बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।