टप्पेबाजी के प्रयास में शामिल औरैया की महिला को भेजा जेल
Hardoi News - मल्लावां में एक सराफा व्यापारी की दुकान पर आभूषण की टप्पेबाजी के प्रयास में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। दुकान पर आई दो महिलाओं में से एक ने आभूषण छिपाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज के आधार...

मल्लावां। सराफा व्यापारी की दुकान पर आभूषण की टप्पेबाजी के प्रयास में पुलिस ने एक महिला पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गांव राघौपुर चौकी निवासी दिव्यांशु उर्फ दीपक जायसवाल ने तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान पर रविवार की शाम दो महिलाएं आईं। सुषमा निवासी मोहल्ला बनारसीदास औरैया और मिथलेश कुमारी निवासी रजपुरा जालौन ने आभूषण देखना शुरू किया। तभी सुषमा ने कुछ आभूषण छिपा लिये। सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण दुकानदार को पता चल गया। उसने सुषमा को पकड़ लिया। वहीं, मिथलेश मौका पाकर भाग निकली। आनन-फानन में पुलिस बुलाई गई। दुकानदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। इसमें पुलिस ने सुषमा को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।