Neighborly Violence Family Attacked in Shikohabad Over Dispute मारपीट के मामले में 3 लोगों पर मुकदमा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsNeighborly Violence Family Attacked in Shikohabad Over Dispute

मारपीट के मामले में 3 लोगों पर मुकदमा

Firozabad News - शिकोहाबाद के नगला हीरा सिंह में दबंग पड़ोसियों ने एक परिवार पर लाठी डंडों से हमला किया। इस घटना में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 16 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट के मामले में 3 लोगों पर मुकदमा

शिकोहाबाद के नगला हीरा सिंह में दबंग पड़ोसियों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अशोक कुमार पुत्र विद्याराम निवासी नगला हीरा सिंह 14 अप्रैल की शाम अपनी पत्नी गायत्री देवी व पुत्री शिवानी सहित अपने घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान कल्लू, दीपक पुत्रगण भूरे सिंह व उसकी मां सविता सिंह घर में घुस आए और आते ही गाली गलोज करने लगे। जब पीड़ित ने पड़ोसियों की गाली गलौज का विरोध किया तो पड़ोसियों ने सभी लोगों पर लाठी, डंडे सरिया से मारपीट करने लगे। मारपीट का शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर आरोपी भाग गए। मारपीट की घटना पीड़ित व उसकी पत्नी, बेटी को गम्भीर चोटें आई। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।