Delayed Scholarship Payments for Minority Students in Muzaffarpur दोहरे भुगतान की जांच ने लटकाई छात्रवृत्ति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDelayed Scholarship Payments for Minority Students in Muzaffarpur

दोहरे भुगतान की जांच ने लटकाई छात्रवृत्ति

मुजफ्फरपुर में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को पिछले दो वर्षों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है। छात्रों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 और 2023-24 लंबित है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
दोहरे भुगतान की जांच ने लटकाई छात्रवृत्ति

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को पिछले दो साल से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है। विभाग का निर्देश है कि मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति योजना के तहत किसी एक योजना का लाभ ही अभ्यर्थियों को मिल सकता है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने इन छात्रों को किसी तरह का भुगतान हुआ है या नहीं, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान से पहले इसकी जांच का आदेश दिया है।

इस जांच के कारण जिले समेत सूबे के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 और 2023-24 की लंबित है। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से सूची भेजी गई है कि 2023-24 में किसी तरह की योजना का इन्हें लाभ नहीं मिला है। 2022-23 को लेकर इसमें स्पष्ट नहीं है।

छात्रवृत्ति न मिलने से विद्यार्थी परेशान

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के साथ ही राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना भी चलती है। किसी एक तरह की छात्रवृत्ति का ही लाभ अभ्यर्थी ले सकते हैं। ऐसे में 2022-23 के लिए आवेदकों के संस्थान के स्तर से भी जांच कराई जा रही है कि छात्रवृत्ति का दोहरीकरण नहीं हो। इस प्रक्रिया के कारण दर्जनों अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि अब सत्र 2025-26 शुरू हो चुका है और हमलोग तीन साल पहले के राशि के लिए इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निदेशालय से भेजी गई सूची के आधार पर प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द अभ्यर्थियों के छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।